Treatments of lotus dental clinic birgaon

पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर बूढ़ातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर के पाथवे बाउंड्रीवाल का मुआयना करने पहुंचे।

रायपुर। शहर में रविवार को दो घंटे लगातार बारिश क्या हुई, सड़क ही नहीं फुटपाथों ने भी जवाब दे दिया। बूढ़ातालाब के सुंदरीकरण के नाम पर यूं तो करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं, लेकिन यहां एक माह पहले बनाया गया फुटपाथ इस बारिश को झेल नहीं पाया। पेवर ब्लाक तक तालाब में बह गया।

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बूढ़ातालाब के आसपास बनाया गया दो फीट चौड़ा फुटपाथ किस गुणवत्ता का होगा। गनीमत है कि जिस समय फुटपाथ का यह हिस्सा धंसकने के बाद तालाब में गिरा, उस समय यहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

महापौर एजाज ढेबर ने जताई नाराजगी

दूसरे दिन पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर बूढ़ातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर के पाथवे बाउंड्रीवाल का मुआयना करने पहुंचे। स्थल में बाउंड्रीवाल के नीचे की जमीन धंसकी हुई मिली, इसे लेकर स्थल पर महापौर एजाज ढेबर ने नाराजगी जाहिर की।

Raipur public school Birgaon ADMISSION OPEN 23-24
महापौर ने बताया कि रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्य से संबंधित प्रभारी अधिकारी को कार्य के अनुबंधित ठेकेदार को ब्‍लैक लिस्‍टेड करने के साथ संबंधित इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी करने और स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ महापौर ने स्थल पर तत्काल आवश्यक सुधार एवं मरम्मत कार्य करवाना सुनिश्चित करवाने निर्देशित किया है, ताकि किसी भी प्रकार से स्थल में सड़क या वाहन दुर्घटना का आशंका ना रहने पाये.