राजधानी रायपुर में फायरमैन ने आतंक मचा रखा है। यह बदमाश कालोनियों में घरों के बाहर खड़ी बाइकों में आग लगाकर भाग जाता है।
HIGHLIGHTS
- रायपुर में सिरफिरे युवक ने मचा रखा है आतंक
- 10 दिनों में 12 से ज्यादा बाइक को किया आग के हवाले
- सिरफिरे की हरकतों से स्थानीय रहवासियों में दहशत
राजधानी रायपुर में फायरमैन ने आतंक मचा रखा है। यह बदमाश कालोनियों में घरों के बाहर खड़ी बाइकों में आग लगाकर भाग जाता है। इस बदमाश की करतूत एक बार फिर सामने आई है। इस बदमाश ने शहर के सड्डू इलाके की खेमका बीएसयूपी कालोनी में बीती रात एक और बाइक में आग लगा दी है। इस सिरफिरे बदमाश ने पिछले 10 दिनों में 12 से ज्यादा दुपहिया वाहनों को आग के हवाले कर चुका है। इस मामले में पुलिस ने सिरफिरे युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर ली है और उसे पकड़ने के लिए तलाशी तेज कर दी है।
यह मामला विधानसभा थाना इलाके का है। जानकारी के अनुसार सिरफिरे युवक ने शहर के सड्डू इलाके की खेमका बीएसयूपी कालोनी में बीती रात घर के बाहर खड़ी बाइक में आग लगा दी। इस घटना में बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई।


पुलिस गिरफ्त से सिरफिरा युवक अबतक फरार है। शहर में लगातार इन घटनाओं से स्थानीय रहवासियों में दहशत है। पुलिस गश्त को लेकर फैला स्थानीय लोगों में आक्रोश है।