Treatments of lotus dental clinic birgaon

राजधानी में फिर एकबार कापी राइट की कार्रवाई की गई। देवेंद्रनगर इलाके के तीन कपड़ा व्यापारियों के यहां रेड कार्रवाई की गई।

राजधानी में फिर एकबार कापी राइट की कार्रवाई की गई। देवेंद्रनगर इलाके के तीन कपड़ा व्यापारियों के यहां रेड कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरएस जींस स्क्वेयर, वाहे गुरु इंटर प्राइजेश और स्टाईल चेक पंडरी के संचालकों के खिलाफ कापी राइट की कार्रवाई की है।

पुलिस के मुताबिक चरण सुनील रत्नाप्पा पुजारी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मसूरकर चाल मुंबई में रहता है। लिवाईस और केलविन क्लेन कंपनी का प्रतिनिधि है। पुलिस को बताया कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि रायपुर में कई दुकानदार लिवाईस और केलविन कंपनी के कापी राईट जींस और टी-शर्ट की बिक्री कर रहे हैं। इसकी सूचना मिलने पर उसने रायपुर आकर पतासाजी की और इसकी जानकारी पुलिस को दी।