ईडी के अधिकारी सोमवार की सुबह करीब छह बजे पटाखा कारोबारी सुरेश धींगानी के पदुम नगर भिलाई-3 स्थित आवास पर पहुंचे। वहां पर सुरेश धींगानी और उसके बेटे बंटी धिंगानी से पूछताछ शुरू की।
HIGHLIGHTS
- पदुम नगर भिलाई-3, नेहरू नगर और सुंदर नगर में ईडी ने एक साथ दी दबिश
- महादेव बुक सट्टा से जुड़े हवाला की जांच के लिए पहुंचे ईडी के अधिकारी
- दीपक सावलानी सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर का बिजनेस पार्टनर है
महादेव बुक सट्टा एप से जुड़े हवाला व मनी लांड्रिंग के मामले की जांच के लिए ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने सोमवार को शहर में एक साथ कई स्थानों पर दबिश दी। ईडी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी व
पटाखा कारोबारी सुरेश धिंगानी, सौरभ चंद्राकर के बिजनेस पार्टनर दीपक सावलानी सहित अन्य लोगों के घरों पर जांच के लिए पहुंची। ईडी के अधिकारी सभी से पूछताछ कर रहे हैं। आदर्श आचार संहिता लगने के बाद ईडी की ये पहली बड़ी कार्रवाई है।
ईडी के अधिकारी सोमवार की सुबह करीब छह बजे पटाखा कारोबारी सुरेश धींगानी के पदुम नगर भिलाई-3 स्थित आवास पर पहुंचे। वहां पर सुरेश धींगानी और उसके बेटे बंटी धिंगानी से पूछताछ शुरू की। सुरेश धिंगानी के समधी व
चावल कारोबारी सुरेश कुकरेजा के उत्सव भवन के पास सुंदर नगर स्थित घर पर भी ईडी की टीम पहुंची। इसके साथ ही नेहरू नगर ईस्ट निवासी दीपक सावलानी और उसके भाई गिरीश सावलानी के घर पर भी ईडी के अधिकारी पहुंचे।