Treatments of lotus dental clinic birgaon

सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए भारत-पाक के मैच का महत्व सबसे ज्यादा रहता है। इसे देखते हुए होटलों द्वारा भी विशेष इंतजाम किए जा गए है।

ग्राहकों को बड़े स्क्रीन पर मैच दिखाने के साथ ही उनके लिए आकर्षक आफर दिए जा रहे है।

HIGHLIGHTS

  1. भारत-पाक मैच के लिए होटलों ने किए विशेष इंतजाम
  2. बड़े स्क्रीन पर मैच का मजा लेने के साथ ही खाने पर छूट
  3. वर्ल्‍ड कप मैचों के लिए रायपुर के होटलों में विशेष इंतजाम

क्रिकेट प्रेमियों में इन दिनों वर्ल्ड कप का जुनून छाया हुआ है और बात अगर भारत-पाक मैच की हो तो क्या कहना। सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए भारत-पाक के मैच का महत्व सबसे ज्यादा रहता है।

इसे देखते हुए होटलों द्वारा भी विशेष इंतजाम किए जा गए है। होटल आने वाले अपने ग्राहकों को बड़े स्क्रीन पर मैच दिखाने के साथ ही उनके लिए आकर्षक आफर दिए जा रहे है।

होटल कोर्टयार्ड मैरियट में विशेष रूप से बड़े टीवी स्क्रीन पर मैच दिखाया जाएगा। मैच के दौरान यहां आने वाले उपभोक्ताओं को आफरों का फायदा तो होगा ही,साथ ही वे मैच के बीच-बीच में दिए जाने वोल आफर का भी लाभ ले सकते है।

इसी प्रकार शहर के कई बड़े-बड़े व छोटे होटलों में भी अलग से टीवी स्क्रीन लगाए जाएंगे और भारत-पाक का मैच शुरू होते ही आफरों की पेशकश भी शुरू हो जाएगी।

होटल कारोबारियों का कहना है कि बहुत से ग्राहकों द्वारा तो पहले से बुकिंग भी करा ली गई है। अधिकांश होटलों में बड़े टीवी स्क्रीन पर मैच दिखाने की तैयारी है।

कारोबारियों का कहना है कि वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल व फाइनल मैचों के लिए तो और भी विशेष आफर रहेंगे और उसके लिए रणनीतियां बनाई जा रही है।

ओवर व रनों के बढ़ने-घटने के अनुसार आफर

होटल कारोबारियों से मिली जानकारी के अनुसार वैसे तो पूरे वर्ल्ड कप मैच के दौरान सभी मैचों पर आफरों की पेशकश है, लेकिन भारत के साथ होने वाले मैचों पर तो और ज्यादा भी आफर दिए जाते है।कारोबारियों का कहना है कि होटल आने वाले उपभोक्ता बड़े टीवी स्क्रीन या प्रोजेक्टर में मैच का आनंद तो ले ही सकेंगे।

साथ ही उन्हें खाने के बिल पर 25 से 30 फीसद की छूट मिलती है। इसके साथ ही ओवर व रनों के बढ़ने-घटने के आधार पर भी आफरों की पेशकश है। ये आफर इस तरह होंगे जैसे 10 ओवर होते ही एक के साथ एक फ्री का आफर या फिर शतक लगते ही एक के साथ एक फ्री का आफर।

मल्टीप्लेक्स में भी लीजिए मैच का मजा

कुछ मल्टीप्लेक्सों में भी विशेष रूप से भारत-पाक के मैच दिखाए जाएंगे। क्रिकेट प्रेमी मल्टीप्लेक्स में जाकर भी मैच का मजा ले सकते है। बताया जा रहा है कि मल्टीप्लेक्स द्वारा भी मैच के दौरान आकर्षक आफर दिए जाएंगे।

मल्टीप्लेक्स संचालकों का कहना भी है कि भारत-पाक के चलते वैसे भी शनिवार को फिल्मे देखने लोग कम ही आएंगे और लोग मैच का लुत्फ ही उठाते है।

आनलाइन भोजन मंगाने पर कांबो आफर

कुछ होटलों द्वारा आनलाइन आफर दिए जा रहे हैं। इसके तहत जो लोग घर में बैठकर मैच का लुत्फ उठाना चाहते है और होटलों से खाना मंगाते है तो उन्हें कांबो आफर दिया जा रहा है।

कांबो आफर में तीन खाद्य सामग्रियों का कांबो तैयार किया गया है। मंजू ममता के संचालक मिकी दत्ता ने बताया कि उपभोक्ताओं के लिए ही ये आफर बनाए गए है और उनके द्वारा काफी पसंद किए जाते है।