Treatments of lotus dental clinic birgaon

कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में जिस तरह जय बजरंग बली का नारा कांग्रेस के पक्ष में गया, ठीक उसी तर्ज पर छत्‍तीसगढ़ में भी सियासत शुरू हाे गई है।

कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में जिस तरह जय बजरंग बली का नारा कांग्रेस के पक्ष में गया, ठीक उसी तर्ज पर छत्‍तीसगढ़ में भी सियासत शुरू हाे गई है। एक महीना पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभालने वाले दीपक बैज अपनी बैठकों से पहले बजरंगबली का दर्शन कर रहे हैं।

पीसीसी चीफ बैज बोले- हनुमान जी का गदा भाजपा पर पड़ेगा भारी

कांग्रेस की रायपुर जिला की विस्तारित बैठक में शामिल होने पहुंचे बैज ने मीडिया से चर्चा में कहा कि भगवान श्रीराम और हनुमान जी कांग्रेस के साथ हैं। छत्तीसगढ़ में भी हनुमान जी का गदा भाजपा पर पड़ेगा। भाजपा के पास केवल पीएम मोदी हैं। कर्नाटक और हिमाचल में हनुमान जी ने हमारी नैया पार लगाई है। छत्तीसगढ़ में भी वे हमारी नैया पार कराएंगे और कांग्रेस दोबारा सत्ता में काबिज होगी। इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी को कोर्ट से राहत मिलने पर गदा लेकर जश्न मनाते नजर आए। कांग्रेस नेताओं की बजरंगबली को लेकर बयानबाजी पर भाजपा ने पलटवार किया है।

भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने किया पलटवार

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भगवान राम और हनुमान को बांटना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज की छोटी बुद्धि का परिचायक है। हनुमान जी प्रभु श्रीराम के भक्त हैं और जो राम को बांटेगा, उन्हें हनुमान जी की गदा खानी पड़ेगी। 2023 में हनुमान जी की गदा कांग्रेस को पड़ेगी और कमल की सरकार बनेगी। ऐसा नहीं है कि प्रदेश की राजनीति में पहली बार हनुमान जी को लेकर बयानबाजी हो रही है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि बजरंगबली का गदा भ्रष्टाचारियों पर पड़ा। वहीं, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने राज्य सरकार की तरफ से आयोजित रामायण महोत्सव के दौरान कहा था कि अरण्यकांड में दो घटनाओं का जिक्र है। एक भगवान राम के नवधा भक्ति और दूसरा मारिच, सुबाहू जैसे राक्षसों का वध। कांग्रेसी राक्षस हैं, उनका वध इस चुनाव में सुनिश्चित है।

नेताओं ने इस तरह दिया बयान

-गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा था कि भाजपा नेताओं के आंगन में मंदिर नजर नहीं आते हैं, लेकिन कांग्रेसियों के हर घर में मंदिर होता है।

-पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा था कि कांग्रेस ने भगवान श्रीराम को बांट दिया है। यह राजनीति की गिरावट की पराकाष्ठा है।