कोयला घोटाला: सूर्यकांत, एसएस नाग और संदीप नायक की जमानत पर कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
Chhattisgarh Coal Scam: कोल घोटाले मामले में जेल में बंद सूर्यकांत तिवारी, एसएस नाग, संदीप नायक की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी।
रायपुर। Chhattisgarh Coal Scam: मनी लांड्रिंग और कोल घोटाले मामले में ईडी की गिरफ्त में आकर रायपुर सेंट्रल जेल में बंद कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, एसएस नाग, संदीप नायक की ओर से लगाए गए जमानत याचिका पर शुक्रवार दोपहर बाद विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में सुनवाई होगी। हालांकि ईडी की ओर से जमानत याचिका का विरोध किया जायेगा।
कोल मामले में जेल में बंद निखिल पर दुष्कर्म का मामला दर्ज
कोल मामले में जेल में बंद आरोपित निखिल चंद्राकर के खिलाफ प्रेमिका ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। युवती की शिकायत पर खम्हारडीह थाने में दुष्कर्म की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। थाने में दर्ज मामले के मुताबिक, निखिल चंद्राकर ने प्रेमिका से शादी का झूठा झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया। बताया जा रहा है कि पीड़िता द्वारा करीब सात महीने पूर्व इसकी शिकायत पुलिस में की गई थी। परंतु आरोपित कारोबारी निखिल चंद्राकर की उंची पहुंच के कारण पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। बाद में मामला बढ़ता देख एसएसपी के निर्देश पर थाने में शिकायत दर्ज की गई।
अशोक चतुर्वेदी की जमानत पर भी होगी सुनवाई
आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल भेजे गए पाठय पुस्तक निगम के पूर्व महाप्रबंधक अशोक चतुर्वेदी की जमानत याचिका पर आज ही विशेष न्यायाधीश संतोष तिवारी सुनवाई करेंगे। गौरतलब है कि तीन दिन पहले ईओडब्ल्यू ने अशोक चतुर्वेदी की पुलिस रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया था।जहां न्यायाधीश ने उन्हें 24 जुलाई तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था।