Treatments of lotus dental clinic birgaon

छत्तीसगढ़ से विदेश जाकर बस चुके अनेक श्रद्धालुओं के मन मस्तिष्क में अपनी माटी और संस्कृति के प्रति गहरी आस्था है। आस्था का यह प्रमाण पुरानी बस्ती के प्रसिद्ध महामाया मंदिर में दिखाई दे रहा है।

HIGHLIGHTS

  1. छत्तीसगढ़ से विदेश जाकर बस चुके अनेक श्रद्धालुओं का अपनी माटी के प्रति गहरी आस्था
  2. रायपुर के पुरानी बस्ती के प्रसिद्ध महामाया मंदिर में दिखाई दे रहा है आस्था का यह प्रमाण
  3. विदेश में बस चुके छत्‍तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की मनाेकामना जोत हो रही है प्रज्‍जवलित

छत्तीसगढ़ से विदेश जाकर बस चुके अनेक श्रद्धालुओं के मन मस्तिष्क में अपनी माटी और संस्कृति के प्रति गहरी आस्था है। आस्था का यह प्रमाण पुरानी बस्ती के प्रसिद्ध महामाया मंदिर में दिखाई दे रहा है। अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन समेत अन्य देश में बस चुके श्रद्धालुओं की मनाेकामना जोत प्रज्‍जवलित हो रही है।

विदेश में रहकर भी श्रद्धालु अपनी मातृ भूमि से जुड़े हैं और महामाया मंदिर में प्रज्‍जवलित कराई गई जोत का आनलाइन दर्शन कर अपने परिवार, राज्य, देश की सुख, समृद्धि की कामना कर रहे हैं।

महामाया मंदिर के एकाउंटेंट भावेश शुक्ला बताते हैं कि अपने प्रदेश से सैकड़ों युवा नौकरी, व्यवसाय के लिए विदेश में बस चुके हैं। वे साल दो साल में एक बार अपने पैतृक निवास पर आते हैं। इनमें से कई ऐसे हैं जो महामाया मंदिर का दर्शन करने विशेष रूप से आते हैं।

उन युवाओं में से अनेक युवाओं ने इस साल शारदीय नवरात्र पर मंदिर में मनोकामना जोत प्रज्‍जवलित कराने पंजीयन करवाया है। उनके नाम से जोत प्रज्‍जवलित की गई है। विदेश के अलावा दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद, मुंबई, बंगलुरू जैसे मेट्रो शहरों में में बस चुके युवाओं ने भी आनलाइन पंजीयन कराया है।

महापौर की आजीवन जोत

राजधानी के प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढेबर ने महामाया मंदिर में आजीवन जोत के लिए पंजीयन कराया है। अब, उनके नाम से प्रत्येक नवरात्र पर आजीवन जोत प्रज्‍जवलित होगी।

विदेश के इन भक्तों की जोत जगमगा रही

ज्योति रसीद नाम देश, शहर

7235 पारुल दुआ यूएसए

7236 अनु यूएसए

7237 मनन दुआ यूएसए

7342 रश्मि नितिन तिवारी डबलीन आयरलैंड

7343 मीनल, मनीष, मृदुल यूएसए

मेहुल दुबे अटलांटा यूएसए

1025 प्रखर अपूर्वा बेहार यूएसए

1119 नंदकिशोर शर्मा यूएसए

1373 राहुल नेहा जर्मनी

1941 प्रतीक माथुर लंदन

1950 एकता शुभम बाजपेयी सिकाकस न्यू जर्सी अमेरिका

1951 दिनेश, रिचा, आरजे साखी गौर सेनफ्रांसिस्को, अमेरिका