Treatments of lotus dental clinic birgaon

रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, ब्‍लाक से लोकल समेत 14 एक्सप्रेस ट्रेनें रद, देखें पूरी लिस्‍ट

राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में नान इंटरलांकिंग की वजह से रेलवे ने लोकल समेत 14 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया है।

रायपुर। Train Cancel List: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अंतगर्त नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी लाइन को गुदमा रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए नान इंटरलांकिंग का काम गुरुवार से रेलवे प्रशासन ने शुरू कर दिया है। यह नान इंटरलाकिंग का काम 18 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान रेलवे मंडल ने लोकल समेत 14 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया है। वहीं कुछ ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त कर रवाना किया जाएगा। इससे पहले रेलवे प्रशासन ने आठ ट्रेनों को रद करने की घोषणा की थी, जिसे गुरुवार को बढ़ाकर 14 ट्रेन कर दिया गया।

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि नान इंटरलाकिंग का काम होने के कारण 13 से 17 जुलाई तक रामटेक से छूटने वाली ट्रेन नंबर 08755 रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी। वहीं 13 से 18 जुलाई, 2023 तक इतवारी से छूटने वाली ट्रेन नंबर 08756 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल, 13 से 17 जुलाई तक कोरबा से छूटने वाली ट्रेन नंबर 8239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस,13 से 18 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली ट्रेन नंबर 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस,13 से 18 जुलाई तक बिलासपुर से छूटने वाली ट्रेन नंबर 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस, 14 से 18 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली ट्रेन नंबर 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13 से 16 जुलाई तक टाटानगर से छूटने वाली ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस,14 से 17 जुलाई तक को इतवारी से छूटने वाली ट्रेन नंबर 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस,16 जुलाई को गोंदिया से छूटने वाली ट्रेन नंबर 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, 15 जुलाई को रायपुर से छूटने वाली ट्रेन नंबर 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, 15 जुलाई को डोंगरगढ़ से छूटने वाली ट्रेन नंबर 08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, 13 से 18 जुलाई तक बालाघाट से छूटने वाली ट्रेन नंबर 08715 बालाघाट-इतवारी पैसेंजर स्पेशल,13 से 18 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली ट्रेन नंबर 08714 इतवारी-गोंदिया-बालाघाट पैसेंजर स्पेशल और 13 से 17 जुलाई तक बिलासपुर से छूटने वाली ट्रेन नंबर 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद रहेगी।

परेशान हो रहे यात्री

राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच छह दिन का ब्लाक शुरू होने के साथ 14 ट्रेनों के रद होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। इस रूट पर रोजाना हजारों की संख्यां में यात्री अलग-अलग ट्रेनों में सफर करते है।गुरूवार को ट्रेनों के रद होने का असर रायपुर रेलवे स्टेशन में साफ दिखा। आरक्षण केंद्र, टिकट काउंटर और पूछताछ केंद्र पर बड़ी संख्यां में यात्रियों की भीड़ लगी रही। जिन लोगों को ट्रेनों के रद होने की जानकारी नहीं थी वे पूछते रहे कि लोकल और एक्सप्रेस ट्रेन कब आएगाी।जब पता चला कि लोकल समेत 14 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया गया तो यात्री निराश हो गए।वे दूसरे वैकल्पिक ट्रेन के बारे में भी पूछ रहे थे।