Treatments of lotus dental clinic birgaon

घर बनाने का सही समय, सरिया के भाव में भारी गिरावट, जानिए लेटेस्‍ट रेट

Sariya Price Fall in Raipur: पिछले काफी समय से सरिया की कीमतों में गिरावट का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है।

रायपुर। Sariya Price Fall in Raipur: पिछले काफी समय से सरिया की कीमतों में गिरावट का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। बारिश का सीजन शुरू होते ही भवन निर्माण सामग्री बाजार में गिरावट आने लगी है। विशेषकर लोहा बाजार में बड़ी गिरावट आ रही है। सरिया की कीमतों में सप्ताह भर में 1500 रुपये प्रति टन की गिरावट आ गई है और बुधवार को रायपुर में रिटेल मार्केट में सरिया 56 हजार रुपये प्रति टन रहा। फैक्ट्रियों में सरिया 52 हजार रुपये प्रति टन पहुंच गया है। इस प्रकार सरिया की कीमत अगस्त 2021 के स्तर पर पहुंच गई है।

अगस्त 2021 के स्तर पर पहुंचे दाम

क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में सरिया की कीमतों में और गिरावट की संभावना है। इन दिनों लौह अयस्क के साथ ही कोयले की कीमतों में भी गिरावट है,साथ ही बाजार में मांग भी बिल्कुल नदारद है। इसके चलते ही कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है। आने वाले दिनों में सरिया और सस्ता हो सकता है। सरिया के साथ ही इन दिनों सीमेंट की कीमतों में भी स्थिरता है और सीमेंट 285 से 300 रुपये प्रति बैग बिक रहा है। सीमेंट की कीमतों में भी आने वाले दिनों में और गिरावट आने की उम्मीद है।

तीन माह में आठ हजार रुपये घटे दाम

सरिया की कीमतों में बीते तीन महीनों में आट हजार रुपये प्रति टन की गिरावट आइ है। तीन माह पहले यानि 15 अप्रैल के समय सरिया रिटेल में 64 हजार रुपये प्रति टन बिक रहा था,जो वर्तमान में 56 हजार रुपये प्रति टन पहुंच गया।

रेत हुई महंगी

रेत की कीमतों में इन दिनों बढ़ोतरी है और यह 18 रुपये फीट बिक रही है। इसके साथ ही इसकी आवक भी प्रभावित है और 700 फीट प्रति हाइवा 12600 रुपये बिक रही है। इसी प्रकार ईंट भी 5500 से 6000 रुपये हजार बिक रहा है। ईंट की कीमतों में स्थिरता है।