Treatments of lotus dental clinic birgaon

राजधानी रायपुर में पांच साल पहले हुई कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर की हत्या मामले में फरार आरोपित वरुण कौशल ने आत्मसमर्पण किया है।

आरोपित वरुण ने वर्ष 2018 में अपने साथी समीर के साथ मिलकर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर तुहीन मलिक को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार

राजधानी रायपुर में पांच साल पहले हुई कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर की हत्या मामले में फरार आरोपित वरुण कौशल ने आत्मसमर्पण किया है। आरोपित वरुण ने वर्ष 2018 में अपने साथी समीर के साथ मिलकर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर तुहीन मलिक को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था।

इसके बाद से वह लगातार फरार चल रहा था। सोमवार को उसने पुलिस के सामने सरेंडर किया। फिलहाल पुलिस आरोपित को कोर्ट में पेश कर दिया है। बता दें कि आरोपित वरुण कौशल प्रदेश की एक महिला आइएएस अधिकारी का भाई है।

मामला 10 मार्च 2018 का है। देर रात कार रेसिंग को लेकर हुए विवाद के बाद वरुण कौशल ने अपने तीन साथियों के साथ कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर तुहिन मलिक और इंजीनियर अलंकार पाल पर चाकू से हमला कर दिया था। इस

घटना में गंभीर रूप से घायल तुहिन की मौत हो गई थी. मामले में पुलिस ने अभिषेक नागवंशी उर्फ बिट्टू और अभिलाष नागवंशी उर्फ बाबी को पहले ही पकड़ लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी वरुण कौशल और समीर घटना के बाद से फरार चल रहे थे। फिलहाल वरुण कौशल ने सरेंडर कर दिया है, जबकि समीर अभी भी फरार चल रहा है।