बिरगाँव मंडल के अछोली शक्ति केंद्र क्रमांक 1 बूथ क्रमांक 81,82,83,84, में केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ बड़ी संख्या में अछोली में निवासरत लोगों को मिला “शक्ति केंद्र प्रभारी नवीन जैन” की अध्यक्षता में कार्यक्रम में संपन्न हुआ, इस मौके पर बीरगॉव मंडल अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद होरी लाल देवांगन जी, पूर्व महापौर् अंबिका यदु जी, वरिष्ठ नेता पूर्व बिरगांव पालिका अध्यक्ष डा. ओम प्रकाश देवांगन जी,पार्षद एवज देवांगन जी, मनभोतिन निषाद, पार्षद बेदराम साहू, पार्षद अश्वनी चांद्रे, पीतांबर साहू, राकेश मिश्रा, योगेंद्र वर्मा, रोशन देवांगन, ओमप्रकाश साहू, मधु, राजू साहू, उर्मिला, विमला निषाद, मनोज निषाद, देवा निषाद, भागवत साहू, दीपक, जीवन साहू, अनिल भारती, वेद देवांगन सहित सैकड़ों लाभार्थी मौजूद थे !!
अछोली शक्ति केंद्र 1 मै केंद्र सरकार मोदी जी के योजनाओं से लाभ प्राप्त हितग्राहियों के नाम जिन्हें कार्यक्रम में सम्मानित किया गया – पलटन निषाद, विमल पाल, कविता पाल, शीला निषाद, जमुना निषाद, मंजू निषाद, हरी निषाद, प्रतिमा साहू, सुनीता निषाद, रेणुका पाल, यशोदा निषाद, सतरूप पटेल, गौकरण निषाद, टीकाराम निषाद, श्याम बाई निषाद, मनु पाल, प्रभु पाल, विमल निषाद, चंदा बाई, तारनी साहू, आदि लाभार्थी उपस्थित रहे,
भाजपा नेता योगेंद्र वर्मा ने आभार व्यक्त कर् समारोह का समापन किया !!
Home Chhattisgarh news Birgaon news बीरगांव निगम क्षेत्र के शक्ति केन्द्रों में भाजपा पदाधिकारी कर रहे हैं...
बीरगांव निगम क्षेत्र के शक्ति केन्द्रों में भाजपा पदाधिकारी कर रहे हैं लाभार्थियों का सम्मान – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हो रही जमकर तारीफ ….

