Treatments of lotus dental clinic birgaon

Bilaspur news: मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है – शैलेष पांडेय

Bilaspur news: नई कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह में विधायक शैलेष पांडेय के मुख्य अतिथि में सम्पन्न हुआ।

Bilaspur news: बिलासपुर। लायंस क्लब बिलासपुर की वर्ष 2023-24 की नई कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह में विधायक शैलेष पांडेय के मुख्य अतिथि में सम्पन्न हुआ। वर्ष 2023-24 के अध्यक्ष उमेश मुरारका, सचिव सीए नवीन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दर्शन छाबड़ा व पूरी टीम को शपथ अधिकारी पीडीजी प्रितपाल बाली ने दिलाई ।

शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित पदाधिकारियों व अतिथियों को संबोधित करते हुए विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि 58 वर्ष पुरानी इस क्लब की सेवा कार्यो की प्रशंसा की जानी चाहिए। सामाजिक सहभागिता के जरिए सेवा कार्य को प्राथमिकता देना लायंस क्लब की विशेषता है। क्लब के सेवाकार्य से प्रभावित होकर विधायक पांडेय ने अपने एक माह का वेतन देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जितने वर्ष से लायंस क्लब बिलासपुर सेवा कर रही है , उतनी मेरी उम्र नहीं है । पदाधिकारियों को संबोधित करने के बाद कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठजनों से उन्होंनेआशीर्वाद लिया।

अध्यक्ष उमेश मुरारका ने इस वर्ष क्लब द्वारा किये जाने वाले सेवा योजना की जानकारी दी । रीजन चेयरपर्सन व पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह सलूजा ने क्लब द्वारा पूर्व किये गए कार्यो की जानकारी दी व सभी के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पूर्व सचिव रौनक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हरभजन सिंह, सुभाष अग्रवाल, सुनील मारदा, किशन बुधिया, शैलेश बाजपाई,अरविंद दीक्षित, हरीश केडिया, राकेश पांडेय, अशोक अग्रवाल, मोहन होनप, डा राजेश दुबे, देवेंद्र टुटेजा, हर्ष पांडे, अमरजीत दुआ व अन्य सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे ।