छात्रों के विरोध के बाद डीपी ला कालेज बिलासपुर ने कम किया शुल्क
छात्र संघ ने दिया कालेज परिसर में धरना
बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबंद्ध महाविद्यालय डीपी विप्र विधि महाविद्यालय में लगातार शुल्क वृद्धि को लेकर गुरुवार को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। दो घंटे तक घेराव और नारेबाजी के बाद कालेज प्रशासन हरकत में आया।
प्राचार्य एवं शासी निकाय के अध्यक्ष ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल छात्रहित में निर्णय लेते हुए बढ़े हुए शुल्क को 50 फीसद तक कम किया। छात्र संघ सचिव मनीष मिश्रा के नेतृत्व में डीपी विप्र विधि महाविद्यालय का घेराव किया गया। । मनीष ने कहा कि सत्र 2022 -23 में महाविद्यालय द्वारा बीकाम एलएलबी प्रथम सेमेस्टर का शुल्क 15200 था वही सत्र 2023-24 में उसमें 800 रुपये बढ़ाकर 16000 रुपये कर दिया गया।
ठीक उसी प्रकार बीए एलएलबी प्रथम सेमेस्टर, एलएलबी प्रथम वर्ष में वृद्धि की गई थी। अब इस साल भी एलएलएम प्रथम वर्ष में सत्र 2023-24 में 1800 की और वृद्धि करते हुए 20000 रुपये कर दिया गया। जो अन्यायपूर्ण था। इसी को लेकर विरोध किया गया।
छात्रनेता अखिलेश साहू ने शिक्षकों की भर्ती की मांग भी रखी। अध्यक्ष अनुराग शुक्ला, प्राचार्य डा. अन्नू भाई सोनी, निकाय के सदस्य धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि अब छात्रों को समस्या नहीं होगी। घेराव करने वालो में मुख्य रूप से अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के छात्रसंघ सचिव मनीष मिश्रा, अमित धृतलहरे, अखिलेश साहू,भूपेंद्र साहू, समर्थ मिरानी, राज वर्मा,मनोज मेश्राम आदि उपस्थित थे।