Treatments of lotus dental clinic birgaon

हमारी लड़ाई भाजपा या कांग्रेस से नहीं, बल्कि गरीबी से है। पूरी दुनिया में पहली हमारी ऐसी पार्टी है, जो संकल्प पत्र, गारंटी पत्र या जन घोषणा पत्र नहीं दे रही है, बल्कि हम लोग छत्तीसगढ़ की जनता को शपथ पत्र दे रहे हैं।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जेके ने रविवार को दक्षिण विधानसभा के छत्तीसगढ़नगर स्थित दशहरा मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए अपनी ताकत दिखाई। इस मौके पर पार्टी प्रमुख अमित जोगी ने महिलाओं पर बढ़ते अपराध पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया।

यहां हर घंटे दुष्कर्म की घटना हो रही है।उन्होंने कहा जोगी कांग्रेस की सरकार बनी तो कानून में संशोधन करते हुए दुष्कर्मियों को एक महीने के भीतर कोर्ट से फांसी की सजा दिलाएंगे। उन्होंने दोनों राष्ट्रीय दलों पर छत्तीसगढ़ को लूटने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब इनकी विदाई की समय आ गया है।

सरकार बनने पर एक-एक वादे को पूरा करेंगे

हमारी लड़ाई भाजपा या कांग्रेस से नहीं, बल्कि गरीबी से है। पूरी दुनिया में पहली हमारी ऐसी पार्टी है, जो संकल्प पत्र, गारंटी पत्र या जन घोषणा पत्र नहीं दे रही है, बल्कि हम लोग छत्तीसगढ़ की जनता को शपथ पत्र दे रहे हैं। सरकार बनने के बाद 10 बिंदुओं पर आधारित एक-एक वादे को हम पूरा करेंगे।

वादाखिलाफी करने पर जनता हमारे खिलाफ जा सकती है कोर्ट
और यदि हम इस वादे को पूरा नहीं करते तो जनता को अधिकार होगा कि वह हमारे खिलाफ कोर्ट में जाकर के कानूनी कार्रवाई कर सकती है हमें जेल में डाल सकती है। सम्मेलन को प्रदीप साहू समेत अन्य ने संबोधित किया।