Treatments of lotus dental clinic birgaon

अनोखे अंदाज में महंगाई का विरोध: टमाटर खरीदने लोन लेने बैंक पहुंचे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता

छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने अनोखे अंदाज में महंगाई का विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने बैंक जाकर टमाटर खरीदने के लिए लोन की मांग की।

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने अनोखे अंदाज में महंगाई का विरोध किया। प्रदेश सचिव अभिषेक कसार के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भारतीय स्टेट बैंक जाकर टमाटर खरीदने के लिए लोन की मांग की।

उन्होंने कहा कि टमाटर 140 रुपये किलो मिल रहा है, आम लोगों के पास पैसा नहीं है कि वो टमाटर भी खरीद सके। टमाटर खरीदने के लिए भी बैंक को लोगों को लोन देना चाहिए। केंद्र सरकार पिछले नौ सालों में महंगाई को नियंत्रित करने में पूरी तरह से असफल रही है। पांच से 10 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर 140 रुपये में मिल रहा है।

युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव ने कहा, 100 दिनों में महंगाई कम करने का दावा कर सत्ता में आए नरेंद्र मोदी पिछले 9 सालों में महंगाई नियंत्रित करने में असफल साबित हुए। जो टमाटर 5-10 रुपये प्रति किलो बिका करता था आज उसके दाम 140 रुपये प्रति किलो पार हो गये है।

Raipur public school Birgaon ADMISSION OPEN 23-24

डालर से भी दोगुना हुआ टमाटर

अच्छे दिनों का सपना दिखाकर नरेंद्र मोदी ने आम जनता की पहुंच से टमाटर को दूर कर दिया। इसीलिए हम रायपुर शहर के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में आकर टमाटर खरीदने के लिए लोन मांगने ब्रांच मैनेजर के पास आए और इस प्रदर्शन से हम केंद्र है कि मोदी सरकार को जो 9 वर्षों से नींद में है उसे जगाने के लिए बैंक पहुंचकर टमाटर के लिए लोन की मांग की।

आने वाले समय में महंगाई पर यदि रोक नहीं लगती आम सब्जियों के दाम कम नहीं होते तो हम केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे। इस मौके पर जिला महासचिव शदाद खान, नवाज खान, अर्जुन श्रीवास्तव, हैदर अली, पंकज सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।