Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ भाजपा के चुनाव प्रभारी व प्रदेश प्रभारी ओम माथुर प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में चुनावी कार्ययोजना पर बैठक ले रहे हैं। इसमें भाजपा दूसरी सूची के प्रत्याशियों के चयन पर मंथन कर रही है।
HIGHLIGHTS
- छत्तीसगढ़ भाजपा के चुनाव प्रभारी ले रहे बैठक
- एक-दो दिन में जारी हो सकती है दूसरी सूची
- 15 प्रत्याशियों की जारी की जाएगी अगली सूची
छत्तीसगढ़ भाजपा के चुनाव प्रभारी व प्रदेश प्रभारी ओम माथुर प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में चुनावी कार्ययोजना पर बैठक ले रहे हैं। इसमें भाजपा दूसरी सूची के प्रत्याशियों के चयन पर मंथन कर रही है। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव व अन्य मौजूद हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि एक या दो दिन के भीतर भाजपा की दूसरी सूची भी जारी हो सकती है।
गौरतलब है कि भाजपा ने प्रत्याशी चयन और चुनाव जीतने के लिए पर्यवेक्षकों का फीडबैक ले लिया है। जिन विधानसभा क्षेत्र में अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं हुए हैं वहां पर्यवेक्षक भेजे गए थे। पर्यवेक्षकों ने विधानसभा के दावेदारों से संबंधित फीडबैक तैयार किया है।