भाजपा ने प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों, गैंगरेप की बढ़ती घटनाओं को लेकर राज्यपाल बिस्वभूषण हरिचंदन से शिकायत करने का निर्णय लिया है।
भाजपा ने प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों, गैंगरेप की बढ़ती घटनाओं को लेकर राज्यपाल बिस्वभूषण हरिचंदन से शिकायत करने का निर्णय लिया है। शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के नेतृत्व में भाजपा राज्यपाल से मुलाकात करेगी और प्रदेश के कुशासन, बढ़ते अपराधों, महिला असुरक्षा आदि मुद्दों पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ शिकायत करेगी।