Home Chhattisgarh news बीजापुर में बड़ा हादसा: बाइक से जा रहे युवक पर गिरी हाईटेंशन...

बीजापुर में बड़ा हादसा: बाइक से जा रहे युवक पर गिरी हाईटेंशन तार ; मौके पर मौत ; दूसरा गंभीर

Treatments of lotus dental clinic birgaon

छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बासागुड़ा क्षेत्र में हाईटेंशन की तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत, वहीं दूसरा युवक बुरी तरह घायल है।

HighLights

  • बाइक से जा रहा था तभी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया बाइकसवार
  • बाइकसवार के हाईटेंशन तार की चपेट में आते ही लोगों में अफरातफरी
  • लोगों की शिकायत- अव्यवस्थित तरीके से फैले हैं बिजली के तार
  • बीजापुर। Bijapur News: छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बासागुड़ा क्षेत्र में हाईटेंशन की तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत, वहीं दूसरा युवक बुरी तरह घायल है। जिसका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। बासागुड़ा थाना के सब इंस्पेक्टर जायसवाल के अनुसार यात्री बस से गैस सिलेंडर उतारने दोनों ग्रामीण मोटरसाइकिल से जा रहे थे, इसी दरम्यान बासागुड़ा स्कूल के सामने हाईटेंशन तार इनके ऊपर गिरा। दोनों ग्रामीण युवक के हाईटेंशन तार की चपेट में आते ही लोगों में अफरातफरी मच गई।

दूसरे युवक की हालत गंभीर, जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती

मौके पर मौजूद लोगों व सुरक्षा जवानों ने मदद कर अस्पताल पहुंचाया। जिसमें एक ग्रामीण युवक वेंकटेश्वर अतकुरी (45साल) की हालत बेहद नाजुक थी। दोनों ग्रामीण युवकों को इलाज के लिया समीप के बासागुड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां इलाज के दौरान वेंकटेश्वर अतकुरी की मौत हो गई।
वहीं दूसरा ग्रामीण युवक हिमांशु (23) बुरी तरीके से घायल हो गया। जिसे बासागुड़ा में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लाया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को किया जाएगा। इस हादसे से बासागुड़ा में गम का माहौल बन गया है।

लोगों की शिकायत- अव्यवस्थित तरीके से फैले हैं बिजली के तार

लोगों ने बताया कि बासागुड़ा बस्ती में सड़क के आर-पार बिजली के तार फैले हुए हैं। वाहनों की आवाजाही के साथ स्कूली बच्चों का आना जाना लगा रहता है। यह भी जानकारी मिली है कि कुछ लगातार ग्रामीण बिजली की चोरी करते आ रहे है। विद्युत विभाग इन सबसे बेखबर है।
Verified by MonsterInsights