छत्तीसगढ़िया क्रांति छठवें वर्ष प्रदेश स्तरीय जबर हरेली रैली का आयोजन 16 जुलाई को भिलाई में करने जा रही है। सेना के पदाधिकारियों ने बताया कि रैली में पाटन क्षेत्र के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सभी छत्तीसगढ़िया समाज को 16 जुलाई के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नेवता दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ संस्कृति की झलक – नाचा गम्मत, बैल गाड़ी जुलूस, वनांचल गेड़ी नृत्य, सुवा नृत्य, पंथी नृत्य, बस्तरिहा मांदरी नृत्य आदि को शामिल किया जाएगा। रैली सुबह 11 बजे से जेपी चौक सतनाम भवन, सेक्टर 6 से शुरू होकर दशहरा मैदान रिसाली में आकर आम सभा के रूप में परिवर्तित होगी। इसके बाद अतिथि सम्मान, शाम 7 बजे छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकरंग अर्जुंदा की प्रस्तुति होगी। यह जानकारी मधुकांत साहू ने दी।