Treatments of lotus dental clinic birgaon

कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत 40 हाथियों का झुंड कर रहा विचरण कर रहा था ।

कटघोरा वनमंडल में बेबी एलीफेंट की मौत हो गई है। घटना से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। घटना जटगा वन परिक्षेत्र नागोई गांव के सलियाभाठा की है घटना ,वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच जांच एवं आवश्यक कार्यवाही में जुटे हैं।

बेबी एलीफेंट की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है कि तालाब के दलदल में फंसने से उसकी मौत हुई है।

कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत 40 हाथियों का झुंड कर रहा विचरण कर रहा था । घटना रात लगभग तीन बजे की है, जटगा वन परिक्षेत्र के सलियाभाटा गांव में बेबी एलीफेंट की मौत की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी ली जा रही, जांच कार्यवाही जारी है ।

कटघोरा वनमंडल में एक हाथी का बच्चा मृत पाया गया। वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की जा रही है वन परिक्षेत्र यहां हाथियों का दल विचरण करता है। कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत