Treatments of lotus dental clinic birgaon

राजधानी रायपुर के टिकरापारा में रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 45 वर्ष पूर्व बनाए गए 96 फ्लैट्स को तोड़कर अब नए फ्लैट्स बनाए जाएंगे।

राजधानी रायपुर के टिकरापारा में रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 45 वर्ष पूर्व बनाए गए 96 फ्लैट्स को तोड़कर अब नए फ्लैट्स बनाए जाएंगे। इसके साथ ही आरडीए द्वारा बकाया राशि का एकमुश्त भुगतान पर सरचार्ज राशि में छूट की अवधि बढ़ाकर दो नवंबर कर दी गई है।

इस संबंध में प्राधिकरण के संचालक मंडल की बैठक हुई। इसमें राज्य शासन द्वारा कौशल्या माता विहार के लेआउट संशोधन (आर-8) के आधार पर निर्मित व्यावसायिक भूखंडों को निविदा के माध्यम से विक्रय का भी अनुमोदन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़ ने की तथा प्रस्ताव सदस्य सचिव व मुख्य कार्यपालन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने प्रस्तुत किया। बैठक में बताया गया कि आरडीए पर लगभग 840 करोड़ रुपये का कर्ज था।

इसमें सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, यूनियन बैंक आफ इंडिया, हड़को, निर्माण एजेंसियों के ठेकेदारों व एल.एंड टी. कंपनी का बड़ी राशि का भुगतान किया जाना था। आने वाले तीन महीनों में रायपुर विकास प्राधिकरण को पूरी तरह से कर्जमुक्त कर दिया जाएगा।

संचालक मंडल के सदस्य राजेंद्र पप्पू बंजारे ने बताया कि प्राधिकरण के संचालक मंडल ने अपनी टिकरापारा योजना में जर्जर हो चुके 96 फ्लैट्स के निवासियों को नए फ्लैट्स बनाकर देने की सहमति दी है।

अब इसमें 1बीएचके के 56 फ्लैट्स एवं 2 बीएचके के 112 फ्लैट्स का निर्माण किया जाएगा, जिसकी लागत 18.45 करोड रुपये होगी।

उन्होंने बताया कि राज्य के केबिनेट में लिए गए निर्णय जिसमें कौशल्या विहार में पत्रकारों को मकान खरीदने पर राज्य शासन द्वारा 15 प्रतिशत की छूट और स्वागत विहार की 6.512 हेक्टेयर भूमि का डिनोटिफिकेशन की जानकारी बैठक में दी गई।

इसके आधार पर पत्रकारों के लिए फ्लैट निर्माण के प्रस्ताव का अनुमोदन संचालक मंडल द्वारा किया गया।