छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत में हॉरर और कॉमिडी फिल्मों का हमेशा से एक विशेष दर्शक वर्ग रहा है, जो इस तरह की फिल्मों को चलाता है। फिल्म हत्यारिन में फिल्मकार विजय देवांगन की पकड़ काफी मजबूत रही है। हिन्दी फिल्म राज जैसी सुपर हिट हॉरर फिल्म देने वाले विक्रम भट्ट ने राज द मिस्ट्री कंटीन्यू, राज 3 डी, राज रीबूट, 1920 शापित, हॉन्टेड 3 डी, घोस्ट, क्रीचर 3 डी जैसी फिल्में देकर हॉरर के सिलसिले को बनाए रखा। अब जब से छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ी फिल्म बनने और चलने लगी है तब से हारर फिल्म की मांग लगातार हो रही थी, दर्शकों के मांग अनुसार निर्माता / निर्देशक विजय देवांगन ने खुद लीड रोल प्ले कर “हत्यारिन” हॉरर फिल्म बनाया जो कि आज ही श्याम टाकीज़ में रिलीज हुवा, यूट्यूब में ट्रेलर देखकर फिल्म लगने का इंतजार कर रहे दर्शकगण आज बडे परदे पर हत्यारिन देखने श्याम टाकीज़ में टूट पड़े , बहुत दिनों बाद 12 बजे के शो में टिकट के लिए लंबी लाइन देखने को मिला!!
हत्यारिन फिल्म के शुभारंभ अवसर पर विशेष रूप से आंमत्रित मेहमान फिल्म देखकर निकले बीरगांव नगर निगम के पार्षदगण एवज देवांगन, बेदराम साहू, डा. ओमप्रकाश देवांगन, किशन साहू, भागवत साहू, वासू मानिकपुरी, रजत साहू, राजू साहू, ओमप्रकाश साहू, डोमेश देवांगन , फिल्म के निर्देशक विजय देवांगन के पिताश्री भीखम देवांगन सहित दर्शकों ने फिल्म को बेहद सराहा और बोले पहिली बार इतनी अच्छी छत्तीसगढ़ी हारर फिल्म देखने को मिला है, गाने भी जबरदस्त है, एक्शन, रोमांस, थ्रिलर, कॉमेडी मशाला से भरपूर मनोरंजन है , फिल्म सस्पेंस के साथ बहुत ही रोमांचक है, अंतिम तक फिल्म में सस्पेंस बना हुआ है , फिल्म को सुपर हिट बनाने सभी कलाकारों ने खूब मेहनत की है, दर्शकों की पसंद और फिल्म की सफलता को देखते हुए आने वाले दिनों में हत्यारिन पार्ट -2 भी बनाया जा सकता है !



