पार्टी के तरफ से पार्षद चुनाव लड़ चुके दुर्गेश सारथी ने बताया की व्यापारिक एंव परिवारिक से समय नही मिलने के कारण वे सभी पद से इस्तीफा दे रहे। जब से पार्टी बानी वह तभी से पार्टी से जुड़े हुए थे। उन्होंने बताया की उनका रिश्ता पार्टी के दाल से नहीं दिल से था और आगे भी दिल से रिश्ता रहेगा।
उन्होंने अपने इस्तीफा देते हुए यह लिखा :-
मैं दुर्गेश सारथी पिछले 2016 से पार्टी बनी तब से JCCJ पार्टी के साथ एंव मेरे आदर्श बड़े भाई श्री प्रदीप साहू जी के साथ कंधों से कंधा मिलाकर खड़ा रहा पार्टी ने मुझे बूथ उत्तर विधान सभा सचिव, वार्ड अध्यक्ष जैसे बड़े बड़े जिमेदारी मुझे दिया और 2019 में मुझे पार्षद चुनाव में टिकट दीया मैं उसे निर्वहन करता रहा लेकिन पिछले कुछ दिनों से मैं पार्टी को समय नही दे पा रहा हूँ जिससे मैं पार्टी की सदस्यता एंव सभी पद से इस्तीफा दे रहा हूँ। JCCJ के सभी देवता तुल्य कार्यकर्ता एंव श्री अमित जोगी जी श्री प्रदीप साहू जी सभी नेताओं का अपार सहयोग एंव प्यार मिला उसके लिए आप सभी का हिर्दय से आभार जोगी कांग्रेस से दल का नही दिल का रिश्ता है था और रहेगा।