Treatments of lotus dental clinic birgaon

6th somvar August 16, 2023

सावन का महीना जितना शिवजी को प्रिय है, उतना ही शिवभक्तों को भी इस माह का बेसब्री से इंतजार रहता है. खासकर कांवर यात्रा को लेकर कांवरियों के बीच खासा उत्साह देखने को मिलता है. राजधानी रायपुर में भी बीरगांव के विशाल कांवर यात्रा का बेसब्री से इंतजार रहता है ,  बीरगांव से  20,000 कांवरियों का जत्था इस साल 21 अगस्त सोमवार यानि नागपंचमी के दिन निकलेगी ,  “बोल बम मनोकामना कांवर यात्रा” के आयोजक श्री रविन्द्र सिंह है जो कि एक जनसेवक है जिन्होनें राजधानी रायपुर मे पंद्रह किलोमीटर तिरंगा झंडा फहराकर गिनीज बुक में वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था, कोरोनाकाल के महामारी संकट में रविन्द्र सेना नामक समिति का गठन कर अपने साथियों के साथ लाखों लोगों को मदद पहुंचाये थे , रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में एक लाख से अधिक लोगों के साथ,  एक साथ “वंदे मातरम् ” गीत गाकर  इतिहास रचने वाले संगठन में रविन्द्र सिंह का भी अहम एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा, देश और राष्ट्रसेवा से ओतप्रोत रविन्द्र सिंह भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय नेता भी है वह रायपुर ग्रामीण विधानसभा से विधायक टिकट के लिए दावेदारी भी कर रहे हैं  !

IMG 20230816 141642 August 16, 2023 IMG 20230816 141703 August 16, 2023

“बोल बम मनोकामना कांवर यात्रा” के आयोजक श्री रविन्द्र सिंह ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार  नागपंचमी के दिन यानि  21 अगस्त 2023 दिन – सोमवार को शिवजी को जल चढाना अतयंत शुभ माना गया है इसलिए 21 अगस्त को सुबह 7 बजे से  लगभग बीस हज़ार कांवरिये बीरगांव के बुधवारी बाजार से महादेवघाट रायपुर के लिए प्रस्थान करेगी , सुबह 7 बजे बीरगांव के बुधवारी बाजार से निकलकर ब्यासतालाब , भनपुरी,  खमतराई, फाफाडीह चौक से जेलरोड होते हुवे शास्त्री डी के एस चौक ,  मोतीबाग,  नगर निगम चौक, नगर निगम आफिस के सामने से गुजरते हुवे बुढातालाब, श्याम टाकीज़,  पुरानी बस्ती,  लाखेनगर  रायपुरा से महादेवघाट पहुंचकर भगवान श्री हटकेश्वर भोलेनाथ को गंगाजल अर्पित करेगें तथा देश, प्रदेश और रायपुर ग्रामीण के लोगों के सुख शांति और समृद्धि के लिये कामना करेंगे  !!IMG 20230816 141742 August 16, 2023

मनोकामना बोल बम कांवर यात्रा के आयोजक श्री रविन्द्र सिंह एवं प्रभारी श्री बेदराम साहू ने बताया कि 21 अगस्त सोमवार को सुबह 7 बजे बीरगांव के बुधवारी बाजार में गंगाजल से भरे  कांवर और कलश का वितरण होगा,  बीस हज़ार कांवर और कलश की व्यवस्था की गई है,  पहले आवो पहले पावो के तर्ज पर वितरण होगा,  बुधवारी बाजार में सुबह 6 बजे से भगवान शंकर पार्वती का भव्य झांकी चालू हो जाएगा,  विशाल शिवलिंग, भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती, गणेश, कार्तिकेय और सैकड़ों बाराती भूत पिशाच बनकर कांवर यात्रियों के साथ चलेगें जो कि बेहद आकर्षक होगा,  ड्रोन कैमरे से सबको कव्हर करेंगें,  अनेको डी. जे.  साउंड में भक्तिमय शिवभजन गीत चलता रहेगा जिससे बीरगांव से लेकर पुरा राजधानी शिवमय हो जाएगा,  बाजा गाजा के साथ हजारों कांवर यात्रियों एवं ऊंट,  घोडा,  हाथी,  रथ में सवार भगवान शंकर का पुरे रास्ते भर फूल माला,  केला सेब, बिस्किट शरबत से जगह जगह स्वागत किया जाएगा  !! IMG 20230816 141642 August 16, 2023

बोल बम कांवर यात्रा के संरक्षक डा.  ओमप्रकाश देवांगन ने कहा कि मनोकामना कांवर यात्रा में शामिल होने के इच्छुक श्रद्धालु भक्तगण अपना और अपने साथियों के नाम, पता, मोबाइल नम्बर सहित सूची बनाकर बोल बम प्रभारी पार्षद श्री बेदराम साहू जी ( 9827806651 ) को सौंपकर नाम जरूर दर्ज करा लें   !!

कांवड़ यात्रा में इन बातों का रखें ध्यान

    • कांवड़ यात्रा हमेशा नंगे पांव ही करनी चाहिए. यात्रा में जूते-चप्पल का प्रयोग न करें.
    • कांवड़ यात्रा के दौरान मन में किसी तरह के बुरे विचार न लाए. न ही किसी से अपशब्द कहें. यात्रा के दौरान अधिक से अधिक समय भोलेनाथ की भक्ति में लीन रहें.
    • कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों को अपने साथ चमड़े का पर्स, बेल्ट, जूते-चप्पल आदि जैसी चीजें नहीं ले जानी चाहिए.
    • कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों को बहुत दूर तक चलना पड़ता है. इस दौरान उन्हें बीच में विश्राम भी लेना पड़ता है. ऐसे में कांवड़ को जमीन या किसी गंदी जगह पर न रखें. इसे हमेशा ऊंचाई और साफ-सुथरे जगह पर ही रखें.
    • वैसे तो सावन के पूरे माह शराब, सिगरेट, पान मसाला और नशीली चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. लेकिन खासकर कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों को इनसे दूरी बना लेनी चाहिए.
    • कांवड़ियों को मांसाहार भोजन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. साथ ही इस समय बिना लहसुन और प्याज से बना भोजन करें. इस बात का ध्यान रखें कि यात्रा के दौरान आप केवल शुद्ध व सात्विक चीजों का ही सेवन करें.
  • इन नियमों का कांवड़ यात्रा के दौरान पालन करने से ही भोलेनाथ जलाभिषेक स्वीकार करते हैं और आपकी कांवड़ यात्रा भी सफल मानी जाती है.IMG 20230816 WA0043 August 16, 2023

डा. ओमप्रकाश देवांगन ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में “मनोकामना बोल बम काँवर यात्रा” में शामिल होने के लिए आव्हान किया।  “सप्ताह भर एक मुट्ठी अन्न दान – शिवशंकर के नाम” अभियान रायपुर ग्रामीण विधानसभा के  गांव गांव में चलाकर 21 अगस्त सोमवार को उसी अन्न दान से भगवान भोलेनाथ को भेंटकर महाप्रसाद तैयार किया जाएगा,   अन्न संग्रह हेतु कैरीबैग का वितरण भी किया गया, आयोजक श्री रविन्द्र सिंह ने कहा कि  महादेवघाट में भगवान भोलेनाथ के अभिषेक के बाद वहीं महाभंडारा का आयोजन किया गया है तत्पश्चात सभी कांवरियों को उनके गंतव्य तक वापस छोड़ने वाहनों की व्यवस्था भी हो चुकी है  !!

6th somvar August 16, 2023