सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 21 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड बीच वनडे मैच खेला जायेगा। जिसके लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी रायपुर पहुंच चुके हैं। इन खिलाड़ियों को होटल कोटयार्ड मेरियट में ठहराया जाएगा। बता दें कि वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के जिम्मे होगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाना है। यह मैच दोपहर 1.30 बजे से शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जायेगा।

भारत की टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।

न्यूज़ीलैंड की टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले और ईश सोढ़ी।