बड़ी खबर : रिनासा यूनिवर्सल ने मनाया अपना स्थापना दिवस

220

सिटी न्यूज़ रायपुर। रेनासा यूनिवर्सल (RU) के स्थापना दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन गुडविल्स हॉस्पिटल सिद्धार्थ चौक टीकरापारा में किया गया। अप्रपितानंद दादा ने बताया श्री पी आर सरकार जी ने इस संस्था की स्थापना क्यू aur किन उद्देशय के लिए किए इस पर प्रकाश डाला। पूर्व अध्यक्ष डॉ सत्यजीत साहू जी ने बताया की समाज में बौद्धिक पूंजीवाद तथा इससे होने वाले दुष्प्रभाव और इससे बचने के उपायो के बारे प्रकाश डाला ।

मालती दीदी ने नयी कार्यकारिणी को बधाई और शुभकामनाए देते हुए कहा कि सच्ची निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने से सामाजिक नव निर्माण संभव है।

इस आयोजन में दीदी दिपरत्ना ने कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए बताया कि कला और अध्यात्म का संगम होना चाहिए और परमार्थ केंद्रित समाज होना चाहिए
वनही ब्रोकर दादा ने कहा कि कण कण में भगवान नहीं कण कण ही भगवान है। चंद्राकर दादा ने समाज में व्याप्त पूँजी वाद व्यस्था की दुष्परिणाम के लिए सचेत किये
के पी दादा ने बताया प्रगतिशील समाज की अवधारणा में प्रकाश डाला।


अभिजीत दादा ने सोशल मीडिया के कारण होने वाले दुष्परिणाम से बचने की समझाइस दी। भुक्तिप्रधान जी ने प्रगतिशील समाज नवनिर्माण में आर्थिक शारीरिक मानसिक नैतिक चरित्र निर्माण के लिए कार्य करने के नयी कार्यकारिणी को प्रेरित किया। नयी कार्यकारिणी
में श्रीमती प्रमिला शर्मा जी श्री कमल शर्मा जी, श्री शेखर पाठक जी, श्री विनय सिंह, स्वाति देवांगन जी शानिल हैं। सभा के अंत में सचिव श्री संतोष ठाकुर जी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। अध्यक्ष श्री सुनील शर्मा ने नयी कार्यकारनी के ओर से सभी वरिष्ठ जनों से नियमित मार्गदर्शन देने का निवेदन किया।