

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि गढ़पाले जी का कहना है। कि सरकार का अंतिम बजट दिनांक 6 मार्च 2023 को माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा पेश किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं, स्कूल सफाई कर्मचारियों, रसोइयों, मितानिनों और होमगार्ड कर्मचारियों के मानदेय बढ़ाने का कार्य किया है उसका हम छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ की ओर से स्वागत करते हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं, स्कूल सफाई कर्मचारियों, रसोइयों, मितानिनों ने लगातार धरना प्रदर्शन/आंदोलन/रैली/पदयात्रा के माध्यम से सरकार को जगाने का कार्य किया साथ छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ ने लगातार इनकी मानदेय वृद्धि के लिए शासन-प्रशासन स्तर पर प्रयास किया है। यह निर्णय छत्तीसगढ़ में भूपेश है तो भरोसा है के नारे को चरितार्थ करता है।
लेकिन अपने अंतिम बजट में जनघोषणा पत्र के वादे को (अनियमित,संविदा एवं दैनिक वेतनभोगी का नियमितीकरण) पूरा ना करना कहीं ना कहीं कांग्रेस पार्टी के वादाखिलाफी की ओर इशारा कर रहा है ।
सरकार के अंतिम बजट में अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण नहीं किए जाने से प्रदेश के लाखों कर्मचारी एवं उनके परिवार बहुत ज्यादा आक्रोशित हैं। यह नाराजगी सत्ता परिवर्तन की ओर जाएगी। (भूपेन्द्र साहू) प्रदेश सचिव
छ.ग. संयुक्त अनियमित कर्मचारी
महासंघ रायपुर(छ.ग.)

