बड़ी खबर : पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, एक जिंदा कारतूस बरामद, बिहार से लाया था

120
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। राजनांदगांव। शहर की कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यहाँ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रात्रि गश्त के दौरान पिस्टल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकडे़ गए आरोपी के पास से एक नग पिस्टल के साथ एक नग 1 नग जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

राजनांदगांव कोतवाली पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पिस्टल लेकर शहर के तुलसीपुर बलदेवबाग क्षेत्र स्थित जाली खाता मैदान में मौजूद है। सूचना के आधार पर रात्रि गश्त में निकली पुलिस मौके पर पहुंची, और ब्राह्मण पारा आजाद चौक रायपुर निवासी संदिग्ध व्यक्ति शुभम मिश्रा को पकड़ा। जिसके पास से पुलिस ने एक नग पिस्टल और एक नग जिंदा कारतूस बरामद किया। इस मामले में नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल का कहना है कि आरोपी का पुराना रिकॉर्ड भी है।