RAIPUR BREAKING : हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई

132
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। आज दिनॉक 09.03.23 को उरला पुलिस टाऊन भ्रमण पेट्रोलिंग पर थी उसी दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि बुधवारी बाजार एवं ईतवारी बाजार बीरगांव में आरोपी सागर बंजारे तथा मुकेश बंाधे हाथ में धारदा चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगों को भयभीत कर रहा है कि सूचना पर तत्काल उरला पुलिस दोनों घटनास्थल पर पहुंची तथी पुलिस को देखकर बदमाश भाग रहे थे जिसे पुलिस द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया। आरोपियों को थाने लाकर अपराध क्र. 110/23 तथा 111/23 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत् मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनॉंक 09.03.23 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

थाना – उरला जिला – रायपुर (छ.ग.)
अपराध क्रमांक – 110/23, 111/23 धारा – 25,27 आर्म्स एक्ट

आरोपी का नाम व पताः-

01.सागर बंजारे पिता कृष्णा बंजारे उम्र 22 साल साकिन सतनामी बस्ती खारगो बैटरी के पीछे थाना तेलीबांधा जिला रायपुर (छ.ग.)

02.मुकेश कुमार बांधे पिता नरहर बांधे उम्र 19 साल साकिन ईतवारी बाजार बीरगांव पानी टंकी ट्रांसफार्मर के पास थाना उरला जिला रायपुर छ.ग.