

रायपुर। रायपुर समेत जिलेभर में लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात पुलिस नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों की जांच लगातार कर रही है। जनवरी से अब तक शहर में विशेष जांच अभियान में 182 नशेड़ी चालकों को पुलिस ने पकड़ा। इनके खिलाफ मोटर यान अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रकरण न्यायालय में पेश किया। जिस पर न्यायालय ने प्रत्येक वाहन चालकों पर दस-दस हजार रूपए का जुर्माना लगाया। न्यायालय से भारी भरकम जुर्माना लगाए जाने से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सड़क हादसे में होने वाली मौतों को रोकने के लिए सख्ती के साथ नशेड़ी वाहन चालकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में एएसपी ट्रैफिक जयप्रकाश बढ़ई के नेतृत्व में यातायात पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों ने जनवरी 2013 से 21 मई तक कुल 182 नशेड़ी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। एएसपी जयप्रकाश बढ़ई ने बताया कि सड़क दुघर्टना वर्तमान समय में सुरक्षित यातायात में सबसे बडी चुनौती बनी हुई हैं। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के साथ ही पीड़ित परिवार के लिए भी बहुत बड़ा अभिशाप बन जाता है। सड़क दुघर्टना होने पर पीड़ित के साथ उसके स्वजनों को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक परेशानियो का सामना करना पड़ता है।
नशे की हालत में वाहन ना चलाएं
सड़क दुर्घटना के प्रमुख कारणों में नशे की हालत में वाहन चलाना एक प्रमुख कारण है, जिस पर नियंत्रण रखना अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से यातायात पुलिस लगातार नशे में वाहन चलाने वाले चालकों की जांच कर उन पर कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई के दौरान वाहन चालकों से अपील की जा रही है कि नशे की हालत में वाहन ना चलाएं। यातायात नियमों का पालन करें, दो पहिया में तीन सवारी ना चले, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन ना चलाएं, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाए, नशे की हालत में वाहन चलाते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

