रायपुर ब्रेकिंग : इंडियन पिकलबाल ओपन में भाग लेने खिलाड़ियों का दल रवाना

374
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। इंडियन पिकलबाल अस्सो के तत्वावधान में गोया में आयोजित इंडियन पिकलबॉल ओपन में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ से खिलाड़ियो का दल रवाना हुआ छत्तीसगढ़ स्टेट पिकलबॉल संघ के सचिव रूपेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि अंडर19 गर्ल्स सिंगल्स एवम डबल्स में प्रदेश की मिली चुग एवम संस्कृति तायल अपनी चुनौती पेश करेगी मिली चुग हाल ही में इंदौर में हुए नेशनल पिकलबॉल चेम्पियनशिप में अंडर16 डबल्स की विजेता थी ,महिलाओं के 50+सिंगल्स में प्रदेश की शिल्पी मटरेजा एवम भावना चौहान प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी वही पुरुषों की 50+ सिंगल्स एवम मिक्स डबल्स में रूपेंद्र चौहान खेलेंगे इस टीम के मैनेजर के रूप में रजनीश मटरेजा टीम के साथ है। आपको बता दें यह आयोजन 10 से 12 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।