Crime : चारसौबीसी का केस दर्ज, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान खरीदा पर नहीं दिए पैसे…

45
Lotus dental clinic Birgaon

इलेक्ट्रॉनिक्स सामान खरीदने के बाद ग्राहक ने दुकानदार को चेक दिया, लेकिन बाद में चेक बाउंस हो गया। उसके बाद कई बार पैसे मांगने के बाद ग्राहक ने रकम नहीं दी। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया है।

आजाद चौक थाने से मिली जानकारी के अनुसार लालपुर में रहने वाले प्रवीण कुमार चौधरी की गुरु घासीदास प्लाजा आमापारा में इलेक्ट्रॉनिकस की दुकान है। उनकी दुकान से 6 जनवरी से 13 अप्रैल तक अमलीडीह में रहने वाले अजेश कुमार कुशवाहा ने 2.13 लाख रुपए का होम थियेटर, स्पीकर, एम्पलीफायर आदि खरीदा। दुकानदार ने बताया कि अजेश ने कहा कि उसका नया मकान बन रहा है, जिसमें होम थियेटर लगाना है। पहले उसने 13 हजार रुपए का केबल खरीदा और भुगतान बाद में करने कहा।

करीब दो-तीन महीने तक पैसे नहीं दिए। फिर दुकान आया और करीब 2 लाख का होम थियेटर-स्पीकर आदि खरीद लिया। सामान के बदले में उसने चेक दिया। लेकिन बैंक खाते में पर्याप्त रकम नहीं होने की वजह से चेक क्लियर नहीं हुआ। अपनी रकम के लिए दुकानदार ने कई बार अजेश से कहा, लेकिन उसने पेमेंट नहीं किया।

इसके बाद उसने फिर एक चेक दिया जो बाउंस हो गया। भुगतान के लिए ज्यादा दबाव बनाने के बाद उसने बैंक की एक स्लिप भेजी, जिसमें 2 लाख रुपए प्रवीण के खाते में जमा करने की बात कही। लेकिन कुछ दिनों बाद पता किया तो कोई भी रकम खाते में जमा नहीं हुई। इसके बाद ही परेशान होकर प्रवीण ने आजाद चौक थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।