रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कचना में एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी है। युवक की पहचान शिव नगर निवासी सागर दीप के रूप में की गई है।
आरक्षक पति से हुआ विवाद, फिर पंखे से लटककर गर्भवती पत्नी ने दे दी जान…
जानकारी के मुताबिक, घटना वीआईपी स्टेट से लगे मैदान की है। बुधवार सुबह कुछ लोगों ने मैदान में खून से लथपथ एक शव देखा, जिसकी सूचना खम्हारडीह थाने में दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल सहित पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे। मृतक की पहचान के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस आशंका जता रही है कि युवक की हत्या उसके जान पहचान वालों में ही की है। आरोपियों ने मृतक के सिर को पत्थर से बुरी तरह से कुचल दिया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।