RAIPUR BREAKING : राजधानी में दिनदहाड़े ठेकेदार की हत्या, आरोपी फरार

864

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। राजधानी रायपुर लगातार अपराधधानी बनती जा रही है। राजधानी के कबीरनगर इलाके में दिनदहाड़े मर्डर हुआ है. जानकारी के मुताबिक वारदात आज सुबह 10 बजे की है. मृतक ठेकेदारी के साथ मजदूरी का भी कार्य करता था. वारदात से इलाके में सनसनी फैली हुई है. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है, और शव का पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है. फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि राजधानी रायपुर में लगातार चाकू , हत्या और मारपीट की घटना सामने आ रही है. लोगों में अब दहशत बना हुआ है.