RAIPUR : सुहिणी सोच की पारिवारिक होली मिलन मस्ती,खुशी एवम उत्साह से सराबोर

117
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। सभी रंगों का मेल है होली,मन का उल्लास है होली,जीवन में भर देती खुशियां बस इसलिए खास है होली। कुछ इस तरह मस्ती और उत्साह का समा बना सुहीणी सोच संस्था की होली मिलन का।


सुहिणी सोच संस्था का होली मिलन बड़े ही पारिवारिक ढंग से सम्पन्न हुआ।यह तेलीबांधा स्थित शक्तिधाम में आयोजित किया गया। संस्था की संस्थापक मनीषा तारवानी ने बताया कि इस कार्यकम में कई तरह के पारिवारिक एवं मनोरंजक गेम्स रखे गए हैं,जैसे अंताक्षरी, बच्चों की डांस वा कपल गेम।इसमें बच्चो का उत्साह बढ़ाने उन्हें संस्था के सदस्यों द्वारा पुरस्कार भी दिए गए।इस कार्यक्रम में संस्था कि पूर्व अध्यक्ष विद्या गंगवानी,अध्यक्ष करिश्मा कामलानी,सचिव दीक्षा बुधवानी, कोषाध्यक्ष पल्लवी चिमनानी,आरती मयानी,कृतिका बजाज,आरती कोडवानी,ज्योति बुधवानी वा संस्था की कार्यकारिणी वा सदस्य अपने परिवार सहित उपस्थित हुए।कार्यकम में विशेषकर होली फूलों से खेली गई। डांस वा कपल गेम्स में लोगो ने खूब आनंद लिया।प्रोग्राम में भारतीय सिंधु सभा युवा विंग के अध्यक्ष सी ए चेतन तारवानी भी शामिल हुए। कार्यकम रात्रि भोजन के साथ समाप्त हुआ।

प्रेस नोट मीडिया प्रभारी आरती मयानी द्वारा जारी की गई।