RAIPUR BREAKING : ट्यूशन से घर निकला था मासूम, फिर कुएं में मिली लाश

661
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। छह साल के बच्चे की कुएं में डूबने से मौत हो गई. कल ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला था। यह पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र का है। बच्चें का नाम मयंक साहू पिता सरजूराम साहू उम्र 6 साल फफाडीह का रहने वाला है।

मिली जानकारी के अनुसार मयंक साहू कल शाम 4:00 बजे मोहल्ले में ही रोज की तरह ट्यूशन पढ़ने घर से गया था। उसने बोला कि मैं घर से चाय बिस्किट खा कर आता हूं। ट्यूशन टीचर ने उसे जाने दिया। लेकिन वह घर से दोबारा लौट के नहीं आया। इधर, मयंक ट्यूशन से घर नहीं लौटा तो घर वालों ने खोजना शुरू कर दिया। ट्यूशन टीचर तक पहुंचे लेकिन वहां नहीं मिला। आसपास खोजने के बाद भी नहीं मिलने से घर वालों की चिंता और भी बढ़ी। घरवालों ने इसकी सुचना पुलिस को दी।  आज सुबह उसका शव कुएं में देखी गई। जिसके बाद घरवालों ने उसे बाहर निकाला। पुलिस को इसकी सूचना तत्काल दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है।