

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। राजधानी के न्यू राजेंद्र नगर स्थित जनता क्वाटर में एक युवक की संदिग्ध लाश मिली है। बताया जा रहा है कि मकान मालिक ने पुलिस को इसकी सुचना दी थी, जिसपर पहुंची पुलिस ने दरवाजा नहीं खोलने की सुचना दी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव को अपने कब्जे में लिया। वहीँ लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।
मृतक की पहचान राजकुमार अग्रवाल निवासी चंद्रखुरी के रूप में हुई, मृतक पिछले अक्टूबर से किराये के मकान में रहता था और पंडरी स्थित हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी में वर्कशाप मैनेजर के पद पर काम करता था। बताया जा रहा है मृतक शराब पीने का आदी था, वह पिछले 20 दिनो से काम पर नहीं जा रहा था। वहीँ अब उसकी संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है।

