रायपुर – भानुप्रतापपुर में हुए उपचुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने 20 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है, जिससे पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।उपचुनाव जीत के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भानुप्रतापपुर के मतदाताओं का आभार माना व बधाई शुभकामनाएं दी और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि असली बघवा छतीसगढ़ की जनता है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री ने मुझे कई नामों से संबोधित किया कभी गधा बताया कभी घोड़ा कभी बिल्ली कहा कभी कुत्ता कहा तू कभी चूहा कहा लेकिन भानूप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी कभी दूसरे नंबर पर रहे तो कभी तीसरे नंबर पर। जनता ने भाजपा को और रमन सिंह को बता दिया कि यहां बघवा कौन है प्रदेश की जनता ही बघवा है जिन्होंने कांग्रेस सरकार के 4 साल के कार्यकाल पर विश्वास किया उनके कार्यों पर विश्वास किया और भरोसा जताया और उन्हीं की बदौलत आज उपचुनाव में बड़ी मतों से कांग्रेस के प्रत्याशी को जीत मिली है प्रत्याशी को बहुत-बहुत बधाई और वहां जो पार्टी के नेतृत्व ने मेहनत की है उसके लिए सभी को बधाई और जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद।।