बड़ी खबर : रायगढ़ के इस क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा, 2 की हालत गंभीर

367

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायगढ़। जिले के खरसिया NH 49 पर हादसों का मंजर नहीं थम रही है, यहाँ लगातार रोज कई सड़क दुर्घटना हो रही है, वहीं आज सुबह एक बार फिर NH 49 खून के लाली से रंग चुकी है, यहाँ आर्टिगा और मोटरसायकल के बीच जबरदस्त टक्कर से बाइक सवार युवक और महिला को गंभीर चोटें आई है।

मिली जानकारी के अनुसार, बोतलदा अटल रॉक गार्डन के पास तेज रफ़्तार आर्टिगा और मोटरसायकल की जबरदस्त भिड़ंत हुई है, इस हादसे में बाइक सवार युवक और महिला को गंभीर चोटें आई है। जिन्हें 112 के मदद से सिविल अस्पताल खरसिया पहुंचाया गया। जहाँ दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।