रायपुर ब्रेकिंग : पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री राजधानी में, इस बात का दिया खुला चैलेंज

1189

सिटी न्यूज़ रायपुर। बागेश्वर धाम के महाराज पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रायपुर के गुढ़ियारी स्थित हनुमान मंदिर मैदान में 17 से 23 जनवरी तक श्रीराम कथा सुनाएंगे। इसमें भाग लेने श्रद्धा का जनसैलाब उमड़ पड़ा। पहले दिन की कथा में राज्यपाल अनुसुईया उइके भी पहुंची और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छत्तीसगढ़ आगमन पर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की और पूरे राज्य के उन्नति के लिए आशीर्वाद माँगा। कथा में आम लोगों के साथ-साथ राजनेता और प्रशासनिक अफसर भी पहुंचे। राजधानी के गुढ़ियारी स्थित हनुमान मंदिर मैदान में 17 से 23 जनवरी तक श्रीराम कथा का आयोजन होगा। प्रतिदिन दोपहर एक बजे से श्री राम कथा प्रारंभ होगी। साथ ही दो दिवसीय दिव्य दरबार भी लगेगा।

रायपुर में कथा के दौरान बागेश्वरधाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- भारत के इतिहास में जिसने भी सनातन की बात मजबूती से उठाई है, उसके पीछे आदिकाल से धर्म विरोधी लोग लगे रहे, आगे भी लगते रहेंगे। सनातन विरोधियों की ठठरी। हमें किसी भी प्रकार के प्रमाण की आवश्यकता नहीं है। हमें बागेश्वर बालाजी पहले ही प्रमाण दे चुके हैं। हम सालों से बोल रहे हैं कि न हम कोई चमत्कारी हैं, न हम कोई गुरू हैं, न ही हम कोई ईश्वर हैं। हम तो अपने बागेश्वर बालाजी जी के सेवक हैं, जैसी प्रेरणा लगती है हम वैसा करते हैं।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- नागपुर में भी 2 दिन का दिव्य दरबार लगा था, 9 दिन की रामकथा के लिए हमने आयोजकों को पहले ही मना कर दिया था, इसलिए रामकथा 7 दिन तक की गई। रायपुर और टीकमगढ़ की कथा को भी 2-2 दिन के लिए घटाया गया है। अगर नागपुर में नहीं मिल पाए तो रायपुर आ जाओ। समिति का कहना है कि हमने शास्त्री को चुनौती दी थी, कि अगर वे सही साबित हुए तो हम 30 लाख रुपए देंगे, लेकिन वे चुनौती को अस्वीकार करते हुए 2 दिन पहले ही कथा खत्म कर चले गए।