सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित रामकथा कार्यक्रम बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ऊपर अखिल भारतीय अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति के श्याम मानव ने अंधविश्वास व जादू टोना को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।
श्याम मानव का आरोप है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगों को अंधविश्वासी बनाते हैं और जादू टोना को बढ़ावा देते हुए देव धर्म के नाम पर लोगों को लूटने का काम कर रहे हैं दिव्य दरबार पर सवाल उठाते हुए श्याम मानव ने ₹30 लाख की चुनौती देते हुए कहा कि जो चमत्कार वह करते हैं उनको सिद्ध करके दिखाएं।
इस चुनौती पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने भी अगर हिम्मत है तो रायपुर आकर देख ले सिद्ध हो जाएगा। इन लोगों ने तो भगवान श्री राम के होने का सबूत मांगा था श्री कृष्ण जी को जादू टोना करने वाला बोला था इन लोगों ने भगवान को नहीं छोड़ा तो मैं तो इंसान हूं।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि इन्हें मुझसे दिक्कत नहीं है इन लोगों को सनातन धर्म के प्रचार प्रसार करने वालों से दिक्कत है हमें किसी से डरने की जरूरत नहीं है मैं अपनी जान दे दूंगा लेकिन ऐसा कृत्य नहीं करूंगा जिससे हिंदुओं की नाक और साख गिरे। और मैं निरंतर सनातन धर्म के लिए काम करता रहूंगा
इस पर धर्म संसद आयोजक पंडित नीलकंठ त्रिपाठी ने शास्त्री का समर्थन करते हुए कहा कि शुरू से ही सनातन धर्म के संतो पर आरोप लगते आ रहे हैं। पादरी और मौलवियों के ऊपर आरोप लगाने की हिम्मत इन लोगो की क्यो नही होती है यह लोग जादू टोना नहीं करते हैं क्या लेकिन इन लोगों पर क्यों कोई आरोप नहीं लगता या इन पर कभी कार्यवाही क्यों नहीं होती है। जिस तरह से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री धर्मांतरण के लिए काम कर रहे हैं पिछले महीने 300 लोगों की घर वापसी कराई इसलिए इनके खिलाफ साजिश हो रही हैं इनको फंसाने का काम इन लोगों द्वारा किया जा रहा है। जब जब कोई संत हिन्दू राष्ट्र की बात करता है हिंदुत्व की बात करता है। तब यही वामपंथी, सेक्युलर, कन्वर्टेड मिशनरी बरसाती मेंढक की तरह बाहर निकल के आते है और उस संत को बदनाम करने की कोशिश करते है इनकी हिम्मत नही होती मौलवी और पादरी के ऊपर बोलने की अब हिन्दू जागरूक हो चुका है जहा संतो का अपमान होगा। हिन्दू समाज मुहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।
नीलकंठ त्रिपाठी महाराज ने कहा कि छत्तीसगढ़ सभी संत एवं समस्त सनातनी हिन्दू धीरेंद्र शास्त्री के साथ है। चूंकि धर्म संसद आयोजक नीलकंठ त्रिपाठी महाराज संत समाज से है औऱ संतो एवं सनातनियो के लिए हमेशा से आवाज उठाते आ रहे है।