

सिटी न्यूज़ रायपुर। कांकेर। जिले से हत्या का मामला सामने आ रहा है, यहाँ नक्सलियों ने एकबार फिर एक युवक को बीच बाजार में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना आमाबेड़ा थानाक्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मोतीलाल आंचला है, मृतक जवान आर्मी के कास्टेबल के पद पर असम मे तैनात था, जो छुट्टी के लिए अपने गृह ग्राम बड़ेतेवड़ा आया हुआ था, उसेली गांव में लगे मेले में शामिल होने गया था, जहाँ नक्सलियों के स्माल एक्शन टीम ने दिनदहाड़े उसपर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।

