

रायपुर। आदिम जाती व अनुसूचित जाति विकास विभाग में छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द के 500 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने आवेदन मंगाया है। आवेदन प्रक्रिया आनलाइन होगी। अभ्यर्थी 20 मई दोपहर 12 बजे से आठ जून रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों पर भर्ती को आवेदन 20 से
त्रुटि सुधार की प्रक्रिया नौ से 10 जून होगी। पदों के लिए आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक आर्हता 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण व कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान होना आवश्यक है। चयन अभ्यर्थियों की सबसे पहले नियुक्ति तीन वर्ष के परिवीक्षा अवधि पर होगी। इस दौरान प्रथम वर्ष 70 प्रतिशत, द्वितीय वर्ष 80 प्रतिशत व तृतीय वर्ष 90 प्रतिशत वेतन का भुगतान किया जाएगा।
इधर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा कृषि विभाग में सहायक कृषि संचालक के सात पदों पर भर्ती ली जाएगी। इसके लिए सीजीपीएससी ने विज्ञापन जारी किया है। इसके लिए अभ्यर्थी 23 मई से 11 जून तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। त्रुटि सुधार करने की अंतिम तिथि 14 से 15 जून तक होगी। भर्ती प्रक्रिया के लिए पूरी जानकारी सीजीपीएससी की वेबसाइट पर दी गई है।
भृत्त भर्ती के लिए परीक्षा 25 मई को
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग में 91 भृत्त के पदों पर भर्ती के लिए द्वितीय चरण भाग-2 शुद्ध लेखन की परीक्षा 25 मई को आयोजित है। सीजीपीएससी द्वारा नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया गया है कि गुरुवार को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक शुद्धलेखन की परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए रायपुर के जेआर दानी गल्स स्कूल कालीबाड़ी को केंद्र बनाया गया है।

