

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे और बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के बैनर तले आज JCCJ पार्टी अध्यक्ष श्री अमित जोगी एवं नवनीत चांद के नेतृत्व में बस्तर वासियों के विभिन्न मांगों को लेकर बस्तर कलेक्टर घेराव का आयोजन किया गया जिसमें पट्टा, आवास, बेरोजगारी भत्ता, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि मांगों सहित बस्तर के विकास को लेकर प्रमुख रूप से जगलदलपुर नगरनार विकास प्राधिकरण गठन की मांग लेकर तेज गर्मी के बावजूद हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए । इस दौरान अमित जोगी प्रदेश सरकार को जमकर लताड़ा और उनके नाकामियों को उजागर करते हुए बस्तर वासियों के साथ अन्याय करने और कमीशन के लिए नगरनार को बेचने की साजिश का पर्दाफाश किया। अमित जोगी ने कहा बीते 15 साल में भाजपा और 5 साल कांग्रेस से छत्तीसगढ़ की जनता को सिर्फ धोखा मिला है।
अमित जोगी ने कहा गर्मी के बावजूद भारी संख्या में अपनी आवाज को बुलंद करने और सोती हुई भूपेश सरकार को जगाने के लिए उपस्थित सभी लोगों का मैं तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं। मां दंतेश्वरी की पावन धरती को नमन करता हूं । मेरे पिता अजीत जोगी जी के मरने के बाद विरोधी यह मत समझो कि मैं अनाथ हो गया हूं जिसके सिर पर करोड़ों गरीब, मजदूर, किसान युवा, महिलाओं का आशीर्वाद है वह कभी अनाथ नहीं हो सकता। हमारी ताकत गरीब, मजदूर, किसान, युवा महिलाएं है। अब समय आ गया है जोगी जी के द्वारा दिए गए नारा छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया को साकार करने का। जोगी जी आज मर कर भी हमारे बीच जिंदा है क्योंकि जोगी एक विचारधारा है, जोगी विचार हमेशा शोषण के खिलाफ आवाज उठाता है।
उन्होंने स्व जोगी को याद करते हुए छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बदलते रहे हैं लेकिन बस्तर वासियों और आदिवासियों की आवाज को बुलंद करने का काम सिर्फ अजीत जोगी ने किया है। जिन्होंने आदिवासियों की आस्था का केंद्र नंदराज पर्वत को बचाने के लिए व्हीलचेयर में बैठकर आंदोलन किया। बस्तर के उन्नति के लिए स्वर्गीय जोगी ने नगरनार इस्पात की नीव रखी। नगरनार इस्पात पर पहला अधिकार बस्तर वासियों का है। स्वर्गीय जी जोगी ने अपने जीवन काल में एनएमडीसी के चेयरमैन को कहा था कि बस्तर का लोहा हैदराबाद विशाखापट्टनम भेजते हो लेकिन बदले में बस्तर वासियों को क्या मिलता है । बस्तर के लाखों लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य 30 हजार करोड़ के इस इस्पात की नीव रखी थी लेकिन नगरनार को बेचने की साजिश होती रही है । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एक तरफ तो विधानसभा में प्रस्ताव लाकर कहते हैं कि मैं नगरनार प्लांट को बेचने नहीं दूंगा आवश्यकता पड़ने पर 30,000 करोड रुपए देकर खरीद लूंगा वहीं दूसरी तरफ गुपचुप तरीके से नगरनार प्लांट को दिसंबर 33 हजार करोड़ रूपया देकर बेच दिया और यह काम कमीशन के लिए किया गया है। अमित जोगी ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोंडागांव में फूड प्रोसेसिंग यूनिट चालू करने की बात की थी मक्का उद्योग स्थापना करने की बात की थी लेकिन उसने अपना वादा पूरा नहीं किया अपने 5 साल के कार्यकाल में सरकार ने सिर्फ कमीशन खोरी, भ्रष्टाचार करने का काम किया है और बदले में छत्तीसगढ़ की जनता को सिर्फ धोखा और धोखा दिया है।
बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के नेता नवनीत चांद ने कहा कि बस्तर वासियों के हक और अधिकार के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा, बस्तर वासी अब अन्याय नहीं सहेंगे बस्तर वासियों के मांगों को अगर पूरा नहीं किया जाता है। तो जन आंदोलन किया जाएगा, सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेंगे बस्तर के जंगल और जमीन पर पहला और आखरी अधिकार बस्तर वासियों का आदिवासियों का है।

