

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। राजधानी रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन जारी है। इस बीच गांधी परिवार सीएम भुपेश बघेल के साथ आज सिरपुर रहा। इसपर जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आदरणीय राहुल जी और प्रियंका जी को सिरपुर की सैर से साथ ही गिरौधपुरी धाम का दर्शन कराते तो हमारे सबसे बड़े संत परमपूज्य घासीदास बाबा का आशीर्वाद मिलता।यहाँ सतनामी समाज का सबसे विशाल वार्षिक मेला भरता है।राहुल जी के आने से SC के 16% आरक्षण और बलोदा बाज़ार जिला का बाबा घासीदास पर नामकरण की माँगों को बल मिलता।
सिरपुर की सैर से साथ ही वहाँ से लगे गिरौधपुरी धाम का दर्शन कराते तो हमारे सबसे बड़े संत परमपूज्य घासीदास का आशीर्वाद मिलता।यहाँ सतनामी समाज का सबसे विशाल वार्षिक मेला लगा है।राहुल जी के आने से SC के 16% आरक्षण और बलोदा बाज़ार जिला का बाबा घासीदास पर नामकरण की माँगों को बल मिलता। https://t.co/EKgJqeev4b
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) February 25, 2023

