इंटर क्लब टेनिस प्रतियोगिता में यह रहे विजेता, खेला रोमांचक मुकाबला

331

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। स्वर्गीय प्रल्हाद राय जी आहूजा स्मृति इन्टर क्लब टेनिस प्रतियोगिता के आज खेले गये मैचों में 40+आयु के ग्रुप में भरत पटेल एवं अविनाश ने प्रदीप एवं सुरजीत को 8-4 से,सूर्या खण्डेलवाल एवं सचेत ने धर्मेश एवं निवेश को 8-0 से हराया।


50+के वर्ग में
जगदीश बंसल एवं उपेन्द्र घावरी ने गुरूबखश और हरमिन्दर को 8-4 से,एवम विक्रम सिसोदिया एव सुनील सुराना ने रिन्कू एवं बंटी आनंद को 8-2 से हरायाफाइनल में प्रवेश किया


60+के वर्ग में
ऋषी बंछोर एवं विजय संघोई ने सुरेश केसवानी एवं सतीश शर्मा को 8-1 से,अमरजीत चड्ढा एवं राधे वर्मा ने ब्रम्हा जादवानी और विवेक विश्वकर्मा को 8-4 हराकरफाइनल मे प्रवेश किया।


रविवार 24 फरवरी को सभी वर्गों के फाइनल मैच खेले जाएंगे।जिसके मुख्य अतिथि ललित जयसिंघ प्रेसिडेंट सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, विशेष अतिथि अवतार जुनेजा वर्किग प्रेसिडेंट छग टेनिस एवम महेंद्र आहूजा होंगे
70+ के आयु वर्ग में रामावतार जैन एवं खडग बहादुर की जोड़ी ने राय एवं डाॅ धृतलहरे की जोड़ी को 8-4 से हराया जिनका फाइनल जी एस बॉम्बरा एवम एस ए रिजवी की जोड़ी से होगा।