RAIPUR BREAKING : GST विभाग ने की इस कारोबारी के ठिकाने पर रेड, कारोबारियों में हड़कंप!

2812

सीटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जीएसटी (राज्य कर) प्रवर्तन की टीम ने एक ट्रांसपोर्टर के संस्थान में छापामार कार्यवाही की है. दरअसल, टैक्स चोरी पर लगाम लगाने के लिए जीएसटी (राज्य कर) ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी है.

इसी क्रम में विभाग के प्रमुख अधिकारियों के निर्देशन में जीएसटी प्रवर्तन की टीम ने छापा मारकर व्यापारी से लगभग 1 करोड़ का टैक्स वसूल लिया है. बता दें कि, जीएसटी (राज्य कर) की प्रवर्तन शाखा ने पुख्ता जानकारी के आधार पर महावीर ट्रांस सर्विस भनपुरी, रायपुर संस्थान में छापा की कार्रवाई की है.

छापे के दौरान प्राप्त दस्तावेजों और वस्तुओं का अवलोकन करने के बाद विभाग द्वारा व्यवसाई से 99,56,000 रुपये जमा करवाई है. वहीं राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप टैक्स चोरी रोकने के लिए जीएसटी विभाग द्वारा कार्रवाई जारी रहेगी.