सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। रविवार को सोने चांदी के बाजार में एक बार फिर बड़ा उछाल आया है. लगातार महंगे हो रहे सोने और चांदी के भाव में रिकॉर्ड तेजी आई है. सोने के भाव 1,570 रुपये बढ़ गए हैं. वहीं चांदी के रेट में 1,300 रुपये की तेजी आई है. जानें आज मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल समेत छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर का लेटेस्ट रेट क्या हैं?
पिछले कुछ दिनों से दोनों कीमती धातुओं की कीमत में लगातार तेजी आ रही है. हालांकि, ये साल में पहली बार हुआ है कि सोना और चांदी के दाम एक साथ 1000 रुपये से ज्यादा बढ़ गए हो. पिछले हफ्ते एक दो दिन के लिए भाव गिरे थे. तब जनकर खरीदी हुई थी. जानकारों का मानें तो इतनी हाइक में अभी गहने खरीदने का सही समय नहीं है. संभव है कि अगले कुछ दिन में रेट गिरें.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले 1,570 रुपये बढ़कर 59,040 रुपये बिकेगा. कुछ इस तरह रहेंगे 22 कैरेट और 24 कैरेट के 1, 8 और 10 ग्राम के भाव..
22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,623 रुपये
– 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 44,984 रुपये
– 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 56,230 रुपये
– 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,904 रुपये
– 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 47,232 रुपये
– 24 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 59,040 रुपये
चांदी के रेट (chandi ka bhav) की बात करें तो इसमें कल के मुकाबले 1,300 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है. ऐसे में इसके बाजार भाव आज कुछ इस तरह होंगे.
– आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 74.4 रुपये है
– आज 1 किलो चांदी की कीमत 74,400 रुपये है
सोनार हम से बाजार भाव से ज्यादा पैसे लेते हैं. आपको जान लेना जरूरी है कि बाजार भाव प्योर धातु की होती है. ये गहनों का रेट नहीं होता. इसलिए कोई भी दुकानदार आपसे गहनों के वजन के उपर मेकिंग और सर्विस चार्ज के साथ GST लेता है, जिससे आपका गहना बाजार भाव से ऊपर पहुंच जाता है.