सिटी न्यूज़ रायपुर। बेमेतरा। ब्लाक के ग्राम भिलौरी में न्यु सेवन स्टार क्लब के द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता मे किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । प्रतियोगिता 36 टीमों ने भाग लिया । विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे । इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि पूर्व में कबड्डी खेल को गांव का खेल कहा जाता था, लेकिन वर्तमान में यह खेल शहरों में भी खेला जा रहा है । राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है । जिसमें गांव से निकली प्रतिभाएं भाग ले रही हैं ।

प्रदेश सरकार को को खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना चाहिए और अच्छे खिलाड़ियों को सरकारी फंड से ग्रामीण क्षेत्रों में के खिलाड़ियों को अच्छे कोचों के द्वारा ट्रेनिंग देकर आगे नेशनल लेवल पर तैयार करना चाहिए गाँव गाँव मे आयोजित प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और अच्छे खिलाड़ी सामने आ रहे और गाँव से निकल कर खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने गांव व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं । और खिलाड़ियों को खेल हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए खेल में हार जीत लगी रहती है ।
हार से निराश न होकर जीत के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए ।आज के कार्यक्रम में प्रमुख लोगों में न्यू सेवेन स्टार कबड्डी क्लब के प्रमुख अध्यक्ष मुकेश साहू, उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, कोषाध्यक्ष भोलाराम साहू, उपकोषाध्यक्ष मेघराज साहू, सचिव नोकेश साहू, उपसचिव तुलसी निषाद, संरक्षक गोलू साहू, उपसंरक्षक भोजेंद्र साहू, चेतन साहू, सेवा राम साहू, जयलाल साहू, शिवशंकर साहू, बेनी राम साहू, तुलाराम साहू, मेहत्तर साहू, समयलाल साहू, दुकालू साहू, पोषु साहू, यादवराम साहू, अविनाश साहू।